वाराणसी / दो सड़क हादसे - ट्रक की टक्कर से सो रहे खलासी के सिर पर चढ़ी गाड़ी; बीमार बहन को देखने निकले भाई की मौत

By: Pinki Thu, 15 Oct 2020 3:04:06

वाराणसी / दो सड़क हादसे - ट्रक की टक्कर से सो रहे खलासी के सिर पर चढ़ी गाड़ी; बीमार बहन को देखने निकले भाई की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार सुबह रोहनियां और सारनाथ में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हुई है। आजमगढ़ जिले के भगवानपुर, बरदह का रहने वाला राम अवतार यादव (48 साल) बुधवार रात वाराणसी में राजनहिया के पास ट्रक के आगे रोड पर सो रहा था। सुबह पीछे से आए एक ट्रक ने अचानक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक कुछ आगे बढ़ गया और राम अवतार के सिर पर पहिया चढ़ गया, इससे उसकी मौत हो गई। सारनाथ थाना प्रभारी इंदुभूषण ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

varanasi road accident,road accident,uttar pradesh ,उत्तर प्रदेश

बीमार बहन को देखने निकले भाई की मौत

वहीं, रोहनिया थाना के राजातालाब से जंसा जाने वाली रोड पर ओदार गांव पास सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मिल्कीचक निवासी 35 साल के छेदीलाल उर्फ घूरे की मौत हो गयी। मां जानकी देवी ने बताया कि बेटी माधुरी की तबीयत खराब है। उसे देखने के लिए घर से 5000 रुपए लेकर छेदीलाल बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव जाने के लिए निकला था। पुलिस वालों ने उसकी मौत की सूचना दी है। हादसे के बाद पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके चार बच्चे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने बताया कि पर्स से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई है।

ये भी पढ़े :

# 500 मीटर तक चलती कार के बोनट पर लटका रहा पुलिसकर्मी, देखे दिल दहला देने वाला वीडियो

# उत्तरप्रदेश : ढाई साल बाद मिला पीड़िता को न्याय, दुष्कर्म के आरोपी को मिली उम्रकैद, लगाया 70 हजार का जुर्माना

# कोटा : पुलिस ने किया 24 घंटे में ही मर्डर का खुलासा, खेत में भेड़ घुसने के कारण की गई बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

# बीकानेर : घर के बाहर से हुआ बच्चे का अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती, दो घंटे में ही पुलिस ने धरदबोचा

# कोटा : फिर एक और बच्चे की जान ले गया पढ़ाई का दबाव, फंदे पर लटका मिला शव

# जयपुर : पुलिस ने किया सरस डेयरी के टैंकर से होने वाली दूध चोरी का खुलासा, जितना निकालते उतना पानी डाल देते

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com